India vs West Indies: Wriddhiman Saha may replace Rishabh Saha in second Test | वनइंडिया हिंदी

2019-08-30 1,655

After defeating the West Indies by 318 runs in the first Test, India are now eyeing victory in the second Test. Along with defeating the West Indies in this match, India will hope to clean sweep the Windies in the Test series. It is noteworthy that Team India has not lost a single match on this tour so far. With this, Virat Kohli will become the first captain who has managed to win in all formats on Caribbean soil. The second Test match between the two teams will be played on 30 August at Sabina Park in Jamaica.

पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 318 रनों से बुरी तरह हराने के बाद अब भारत की नजरें दूसरे टेस्ट में जीत पर टिकी है। इस मैच में वेस्टइंडीज को हराने के साथ ही भारत टेस्ट सीरीज में भी विंडीज का सूपड़ा साफ कर देगा। उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया इस दौरे पर अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। भविष्य के विकेटकीपर के तौर पर देखे जा रहे ऋषभ पंत का वेस्टइंडीज दौरा निराशाजनक रहा है। टी-20, वन-डे और एक टेस्ट मैच मिलाकार उनके बल्ले से मात्र एक अर्द्धशतक निकला है और वे अभी भी खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट रिधिमान साहा को इस मैच मे आजमा सकती है।

#IndiavsWestIndies #RishabhPant #WriddhimanSaha